top of page

स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा लगातर चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है

16 Oct 2023

पुलिस के सहयोग से विधानसभा वार स्टेटिक सर्विलांस टीम कर रही चैकिंग

इन्दौर(शैलेन्द्र कश्यप)| स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में विधान सभा चुनाव कराने को लेकर स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन क़िया गया था जो की लगातर चैकिंग की कार्यवाही कर रही है ताकि चुनाव में पैसा व शराब के बदले वोट लेने वालों पर नजर रखी जा सके। बताते चलें कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम इन्दौर जिला के अंतर्गत 9 अलग अलग विधान सभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिले के अंतर्गत चेक पोस्टों पर तैनाती की गई है वही सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली विधान सभा एक में भी टीम नियमों का कड़ाई से पालन कर रही हैं एवम लगातर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही है|


विधान सभा चुनाव के सफल संचालन के लिए डीएम ने स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया है। इस टीम में विधानसभा वार मजिस्ट्रेट के अधीन पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। डीएम की ओर से जारी आदेश में यह दल अपने अपने क्षेत्र में होने वाली गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है चेक पोस्ट पर वाहनों का जांच की जा रही है जिसमें वोटर को लुभावने के लिए राशि या अन्य आपत्तिजनक सामग्री जैसे शराब, हथियार आदि की आशंका हो किसी वाहन से बड़ी मात्रा में राशि ढोने का मामला आता है तो वाहन को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।


साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है सर्विलांस टीम स्थापित चेक पोस्ट पर अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं, भारी मात्रा में नगदी, हथियार एवं गोला बारूद को लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेगा। किसी भी वाहन व वस्तुओं की जांच कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में की जा रही है, तथा जांच किए जाने की पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कराई जा रही है|


ये भी पढ़ें -



bottom of page