top of page

मामाजी बालेश्वर दयाल को भारत रत्न देने की मांग

21 Dec 2023

आदिवासी कल्याण के लिए समर्पित किया अपना सम्पूर्ण जीवन

झाबुआ (पेटलावद) माणक लाल जैन| बामनिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाजवादी विचारक पूर्व राज्य सभा सांसद मामा बालेश्वर दयाल ने अपना पुरा जीवन मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में रहकर आदिवासी समाज के जल जंगल जमीन को बचाने ओर उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के उपाय के साथ समाज की कुरूतिया शराब छोड़ने उन्हें आध्यात्मिक से जोड़ने साहुकार प्रथा बंद करने आदि के लिए लम्बी लड़ाई लड़कर जेल भी गए उनकी 25 वी पुण्यतिथि पर व्यापक रूप से हजारों समाजवादी ओर उनके चाहने वाले के आने का प्रतिवर्ष पैदल आने बामनिया भील आश्रम पर भजन कीर्तन करते जागरण करते ओर मामाजी बालेश्वर दयाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हे इस अवसर पर समाजवादी जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम सूर्यवंशी ने बताया की मामाजी को भारत रत्न मीले हम भारत सरकार से मांग करेंगे ओर सरकार की ओर से मामाजी के कार्यों की उपेक्षा की जा रही हे इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए 26 दिसम्बर को बिहार राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र उतर प्रदेश से कई नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी वरिष्ठ भेरव सिग डामोर धर्मेंद्र तिवारी झाबुआ जिला अध्यक्ष तोलसिंग भुरिया ओर सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ओर मामाजी की पुण्यतिथि बामनिया आश्रम पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे मामाजी बालेश्वर दयाल को सरकार भारत रत्न देने की मांग हम राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश में मुहिम चलाई जाकर मांग करेंगे|



bottom of page