
16 Sept 2022
देवास से मालवा हेराल्ड की ख़बर
देवास/मालवा हेराल्ड | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत ‘‘मेरी पालिसी मेरे हाथ’’ अभियान का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में किया गया। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री आर.पी.कनेरिया ने जिले के किसान भाईयों को बीमा पालिसी के संबंध में जानकारी देते हुए बीमा पालिसी का वितरण किया।
कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि श्री विलास पाटिल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कृषि श्रीमती कल्पना तिर्की, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री बड़ैया, बैंक ऑफ इण्डिया प्रबंधक श्री एहसान अहमद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर. के. विश्वकर्मा सहित वर्ष २०२२-२३ के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा पालिसी वितरण करने वाली एजेन्सी रिलायन्स जनरल इंश्योरेन्स कंपनी के श्री मारकुस गामित एवं कंपनी के मैदानी कार्यकर्ता उपस्थित थे।