top of page

इन्दौर के रीगल टाकीज में लगी दूसरी बार आग

10 Oct 2023

शहर के सबसे पुराने टॉकीज को 85 वर्ष के बाद बंद कर दिया गया था

इन्दौर(शैलेंद्र कश्यप)| शहर का पुराना टॉकीज जिसे 85 वर्ष के बाद बंद कर दिया गया था उसमें दो महीने के अंदर दूसरी बार आग लगी है। आग लगने की वजह से टॉकीज में रखी कुर्सियों और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।


Regal Talkies Indore

जानकारी के अनुसार मंगलवार यानी आज दोपहर 1 बजे टॉकीज के पिछले हिस्से में आग लगी जो धीरे-धीरे काफी ज्यादा बढ़ गई। आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई। वहीं टॉकीज के पीछे रहने वाले रहवासी भी आग देख कर घबरा गए।


इंदौर नगर निगम के द्वारा बंद किए गए रीगल टॉकीज में कुछ दिन पूर्व में भी भीषण आग लगी थी, आज भी रीगल टॉकीज से अचानक ही धुआं निकलता देख मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो दमकल की टीम को सूचना दी| आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया।


Regal Talkies Indore

थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया तकरीबन 5 टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।

रीगल टॉकीज के पिछले हिस्से में बनी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लगी थी जहां टॉकीज का कुछ सामान रखा हुआ था जो आग में जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया है, आग लगने का कारण अभी पता नही चला है|

रीगल टॉकीज के पिछले हिस्से में बनी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर यह भीषण आग लगी थी बताया जा रहा है यह बिल्डिंग रीगल टॉकीज का दफ्तर हुआ करती थी और यहां रीगल टॉकीज से संबंधित पेपर और कुछ फर्नीचर का सामान रखा हुआ था वहां मौजूद लोगों का कहना है कि रीगल टॉकीज की विद्युत विभाग के द्वारा लाइट काट दी गई है उसके बावजूद भी कुछ ही दिनों में यह दूसरी बार भीषण आग लगने की घटना हुई है|


ये भी पढ़ें -



bottom of page