top of page

MP News: जातखेड़ी में निःशुल्क शिक्षण केंद्र का उदघाटन

23 Jun 2023

करुणाधाम के एक और शिक्षण केंद्र का शुभारंभ

मालवा हेराल्ड । करुणाधाम के पीठाधीश्वर गुरुदेव सुदेश शांडिल्य महाराज के मार्गदर्शन में करुणाधाम ने अपने शिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक और शिक्षण केंद्र का उदघाटन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविन्दपुरा विधायक कृष्णा गौर रहीं ।


करुणाधाम भोपाल व आसपास के गाँवों में निःशुल्क शिक्षण केंद्र सन् 2004 से संचालित कर रहा है जो भोपाल के ज़रूरतमंद बच्चो को शिक्षा अर्जन के साथ साथ व्यावहारिक रूप से भी सुद्रण बना रहा है । करुणाधाम के माध्यम से कोलार तिराहे स्थित बस्ती एवं नेहरू नगर स्थित नायबेसरा बस्ती में 2-2 केंद्र संचालित होते है, इसी प्रकार श्याम नगर बस्ती, ईश्वर नगर बस्ती और ग्राम करोंदमाफी, तहसील खातेगाँव, देवास में भी आश्रम के सौजन्य से शिक्षण केंद्रों का संचालन हो रहा है ।


इन शिक्षण केंद्र के माध्यम से गुरुदेव सुदेश शांडिल्य महाराज इलाक़े में शिक्षा को बढ़ावा देना के साथ युवाओं को शिक्षक के तौर पर रोज़गार दिलाना चाहते हैं । इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अडॉप्ट ए चाइल्ड, माइक्रोसॉफ़्ट, इनफ़ोसिस एवं अन्य साझेदारियों से बच्चों को आर्थिक सहायता, उनकी कम्पेटिटिव एग्जाम की तैयारी एवं रोज़गार दिलाने में मदद एवं प्रशिक्षण करना आदि गुरुदेव का मुख्य लक्ष्य है ।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page