top of page

कोविड महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों से कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने किया सीधा संवाद

3 Oct 2023

बच्चों को साइकिल, मिठाई और अन्य उपहार किये वितरित

इन्दौर(शैलेंद्र कश्यप)| कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की आज अनूठी संवेदनशील पहल के तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित कर कोविड महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की समस्याएं सुनने के लिये संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना एवं प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के पात्र बच्चो से संवाद कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रूबरू चर्चा की। इस दौरान बच्चों के पालकगण भी मौजूद थे। इनसे भी समस्याओं को सुना गया और उनका हाथोहाथ निराकरण किया गया। बच्चों को साईकिल, मिठाई, स्कूल बैग और अन्य उपहार भी दिये गये। साथ ही बच्चों और उनके परिजनों को भोजन भी कराया गया।


Indore News

गांधी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे अपने नाना-नानी, मामा, मौसी, दादा-दादी, चाचा-चाची, बड़े पापा आदि के साथ पहुंचे थे। बच्चों को पूर्ण सम्मान के साथ हॉल में बैठाया गया।


प्रत्येक बच्चों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और हाथोहाथ किया निराकरण


कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रत्येक बच्चे को अपने समक्ष मंच पर पालकगण के साथ बुलाया और पूरी आत्मीयता के साथ चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर कुछ बच्चों ने समस्याएं बताई जिसका हाथोहाथ निराकरण किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें हौसला दिलाया कि वे किसी भी तरह की चिंता नहीं करें। जिला प्रशासन उनकी हर समस्या के निराकरण के लिये तत्पर हैं।


बच्चों की हर समस्या के निराकरण के लिये तत्पर है जिला प्रशासन- कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी


कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। बच्चों कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, सहायता संस्था के डॉ. अनिल भण्डारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


ये भी पढ़ें -



bottom of page