top of page

केरल के निगम सचिव की हार्ट अटैक से मौत

18 Oct 2023

स्मार्ट सिटी इंदौर की स्वच्छ्ता ट्रैनिंग लेने आये थे

इन्दौर(शैलेंद्र कश्यप)| स्मार्ट सिटी इंदौर की स्वच्छ्ता का जायजा लेने और ट्रेनिंग लेने केरल से आए पचास सदस्यीय दल के सदस्य और पल्लमपति नगर निगम के सचिव की होटल में तबियत खराब होने के बाद असप्ताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिनका पोस्टमार्टम कर शव को केरल भेजा|


इंदौर में 50 सदस्यों की टीम कै साथ दौरे पर आए केरल के पल्लमपति नगर निगम के सचिव संजीत कुमार (47) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचा और अस्पताल में केरला के अधिकारियों का सहयोग करते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|


जिसके बाद एमवाय अस्पताल में बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद संजीत केके का शव फ्लाईट से केरल भेजा गया|


इस बारे में जानकारी देते हुए कनाडिया थाने के ए एस आई रोहित कुमार ने बताया कि नगर निगम की स्वच्छता के बारे में अध्ययन करने के लिए केरल से एक दल इंदौर आया था जिसमें शामिल संजीत कुमार की दिल का दौरा पढ़ने से मौत हो गई जिनका पोस्टमार्टम कर शव उनके साथियों को सुपुर्द कर दिया गया है।

~रोहित कुमार, ए एस आई कनाडिया थाना


वही इस दल के साथ इंदौर पहुंचे एक अन्य अधिकारी सुखद कुमार ने बताया कि गुरुवार से 48 सदस्य दल का ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होना था और संजीत कुमार के साथ एक अन्य साथी रूम में आराम कर रहे थे सुबह उठते वक्त में बेहोश पाए गए जहां से उन्हें अस्पताल ले आएगा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

~सुब्रत कुमार, सचिव चेंगनूर नगर निगम

bottom of page