top of page

इस वजह से राहुल गाँधी रुकेंगे आज रात मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा क्षेत्र में

8 Apr 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जनसभा को संबोधित करने आये थे

शहडोल | कांग्रेस नेता राहुल गाँधी आज मध्य प्रदेश की शहडोल लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए आये था | यहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया | राहुल ने जनता से कहा कि "अमीर परिवार के बच्चे रोजगार पाने से पहले किसी बड़ी कंपनी में जाकर अप्रेंटिसशिप करते हैं, ट्रेनिंग करते हैं। इसलिए कांग्रेस के मैनिफेस्टो में यह लिखा गया है कि हम देश के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर एक साल की ट्रेनिंग के दौरान युवाओं 1 लाख रुपये की सैलरी भी मिलेगी।"


राहुल ने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री ने नोटबंदी और गलत GST लागू कर छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया जिससे देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। देश में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन मोदी सरकार युवाओं से ठेका मजदूरी करवा रही है। हम यह गारंटी देते हैं कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएँगी।"


राहुल ने मंच से कहा कि "प्रधानमंत्री ने कुछ चुनिंदा लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, लेकिन जब देश में गरीब, किसान, छात्र कर्ज मांगते हैं तो प्रधानमंत्री कहते हैं कि पैसा नहीं है। अगर मोदी जी अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं, तो कांग्रेस पार्टी पिछड़ों, आदिवासियों, गरीबों को पैसा देगी। इसके लिए कांग्रेस पार्टी महालक्ष्मी योजना लाएगी जिसमें सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये तक की सहायता देगी।"


कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रात शहडोल जिले में ही रुकेंगे | सूत्रों के मुताबिक खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। राहुल गाँधी ने आज मध्य प्रदेश की दो लोकसभा सीटों सिवनी(बालाघाट) और शहडोल में जनसभा को संबोधित किया | शहडोल लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है जबकि बलाघाट सामान्य सीट है | मध्य प्रदेश के शहडोल और बालाघाट दोनों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है | फुंदेलाल सिंह मार्को शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं तो वहीं दूसरी ओर बालाघाट से पार्टी ने सम्राट सिंह सरस्वार को उम्मीदवार घोषित किया है |

bottom of page