top of page

कांग्रेस ने लगाया भाजपा सरकार पर मेट्रो निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

23 Sept 2023

प्रेस वार्ता में लगाया भाजपा पर मेट्रो ट्रेन का उपयोग चुनावी वादे के रूप में किए जाने का आरोप

इन्दौर(शैलेंद्र कश्यप)| जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं वैसे ही परियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है इसी तर्क में में इंदौर प्रेस क्लब पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर भाजपा पर आरोप लगाएं गए|


मध्यप्रदेश कांग्रेस की और से इंदौर मेंं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए शुरु होने जा रही मेट्रो ट्रेन को लेकर शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने और ट्रेन का उपयोग चुनावी वादे के रूप में किए जाने का आरोप लगाया।


मध्यप्रदेश कांग्रेस की और से प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर अमीनूल सूरी, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव और जिला प्रवक्ता अमित चौरसिया ने प्रेस वार्ता मेंं चर्चा करते हुए बताया कि 2018 में मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और शिवराज सिंह की जगह कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने । तब जाकर सितंबर 2019 में इंदौर मेट्रो परियोजना का भूमि पूजन संभव हुआ अगर तत्कालीन कमलनाथ की सरकार को गिराया नहीं जाता तो इंदौर की जनता का मेट्रो में सफर करने का सपना अभी तक सकार हो चुका होता। क्योंकि कमलनाथ की सरकार विजन के साथ दूरदृष्टि की सरकार थी ना कि टेलीविजन की सरकार। वहीं दोनों प्रवक्ताओं का कहना है कि

शिवराजसिंह के अदूरदृष्टि के अभाव के कारण कहीं इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का हाल नागपुर और पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट जैसा ना हो जाए जो अभी तक बड़े घाटे में चल रही हैं और महाराष्ट्र सरकार की गले की फांस बन गई है। कांग्रेस की और से अंदेशा जताते हुए कहा है की चुनाव के मद्देनजर कहीं इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट एक मजाक बनाकर ना रह जाए.जिस तरह इंदौर से भोपाल शुरू की वंदे भारत का भी यही हाल है|


ये भी पढ़ें -



bottom of page