top of page

25 Sept 2023
7 सांसदों को टिकट, कैलाश विजयर्गीय पर लगाया दांव
भोपाल| आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 39 उम्मीदवारों दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाएगी। कई सांसद, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय कद के नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारा गया। पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर एक सीट से मैदान में उतारा है।
भाजपा ने श्योपुर से दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुनाथ कंसाना, दिमनी से नरेन्द्र सिंह तोमर, लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू और भितरवार से मोहन सिंह राठौर को टिकट दिया है। वहीं दूसरी ओर इंदौर एक से कैलाश विजयर्गीय और नागदा खाचरोद से डॉक्टर तेज बहादुर सिंह के नाम फाइनल हुए हैं|
ये भी पढ़ें -
bottom of page