top of page

MP News: मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए किया हवन

30 Aug 2023

सिमरिया मंदिर को लेकर दिए बयान पर राजनीति हुई गर्म

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा के सिमरिया में स्थित हनुमान मंदिर को लेकर दिए गए बयान को कांग्रेस उग्र हो गई है। इंदौर में कांग्रेस नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान मंदिर पर सद्बुद्धि यज्ञ किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के सिमरिया में स्थित हनुमान मंदिर को लेकर एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में मंदिर के निर्माण को लेकर एक बयान दिया, जिसमे उन्होंने मंदिर को प्राचीनकाल का मंदिर बताते हुए कई सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सिंह को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने वर्ष 2012 में बंजर जमीन खरीदकर उस जमीन पर निजी खर्च से मंदिर बनवाया है जो छिंदवाड़ा का हर रहवासी जानता है,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को इस मंदिर के बारे में या तो जानकारी नहीं है या वे चुनावी साल में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस के नेताओं मिलकर परदेसीपुरा स्थित बाल कल्याणकारी हनुमान मंदिर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के उद्देश्य से हवन पूजन किया। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा विधायक संजय शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला"स्वीटू", राजेश चौकसे, शहर प्रवक्ता अमित चौरसिया सहित कई कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी नेताओं ने बाबा हनुमान का पूजन करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के उद्देश्य से सद्बुद्धि यज्ञ भी किया। इस बारे में चर्चा करते हुए विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं हनुमान भक्त हैं और उन्होंने छिंदवाड़ा से सांसद रहते हुए सिमरिया की बंजर जमीन को खरीद कर अपने निजी खर्चे से वहां पर बाबा हनुमान की विशाल प्रतिमा स्थापित की है आज भारत ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी कई पर्यटक मंदिर का दर्शन करने पहुंचता है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंदिर की ख्याति के बारे में जानकारी नहीं है लिहाजा आवे चुनावी साल में मनगढ़ंत बयान दे रहे हैं।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page