top of page

MP News: सिंधिया ने क्यों की गवर्नर से मुलाक़ात

12 Jul 2023

गृहमंत्री अमित शाह से मिलने भोपाल आए थे

केंद्रीय उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को भोपाल में थे। वे अमित शाह के साथ कोर कमेटी की अहम बैठक में हिस्सा लेने आए हुए थे। शाम को जब अमित शाह का विमान भोपाल में लैंड करने वाला था, उससे कुछ समय पहले ही अचानक सिंधिया राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलने राजभवन पहुंच गए। सिंधिया के राजभवन पहुंचने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई। राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगने लगे। थोड़ी ही देर में अटकलों को भी विराम मिल गया, जब पता चला कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यपाल को आमंत्रण देने गए थे। सिंधिया ने उन्हें ग्वालियर स्थित अपने पैलेस में आमंत्रित किया है। क्योंकि 13 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्वालियर दौरे पर आ रही हैं और वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस भी जाएंगी। राष्ट्रपति की अगवानी और विदाई के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है। जल संसाधन और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 16 अक्टूबर 2022 को अमित शाह भी जय विलास पैलेस जा चुके हैं।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page