top of page

होली के त्योहार को देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी ने की आम जनता से अपील

18 Mar 2024

बिजली लाइनों एवं खम्बों के समीप होली दहन करने से बचें

भोपाल | प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनी ने अपने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें। आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है।


कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिकों को होली की शुभकामनाएं प्रषित करते हुए होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करनें के लिए कहा | कंपनी ने कहा है कि बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या फिर बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, वहाँ होलिका दहन से दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है।

bottom of page