top of page

इंदौर में बनकर तैयार है "स्वर कोकिला लता जी ऑडिटोरियम"

4 Oct 2023

आइडीए करा रहा है ऑडिटोरियम का निर्माण, डिजिटल म्यूजियम व म्यूजिक अकादमी भी खुलेगी

इन्दौर(शैलेन्द्र कश्यप)| शहर के कला प्रेमियों को समर्पित, स्वर कोकिला लता जी ऑडिटोरियम अपनें मूल स्वरूप में आ चुका है, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने राजेंद्र नगर स्थित ऑडिटोरियम का अवलोकन किया|


Lata Mangeshkar Music Academy

ऑडिटोरियम का काम संस्कृति मंत्रालय को कराना था, लेकिन वहां से बजट नहीं मिलने पर आइडीए ही सारा काम करा रहा है। यहां डिजिटल म्यूजियम व म्यूजिक अकादमी खोलने की भी तैयारी है। म्यूजियम में लता मंगेशकर के इंदौर में हुए जन्म के साथ ही संगीत की पूरी यात्रा की जानकारी लोगों के सामने प्रदर्शित की जाएगी।


आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा


1200 दर्शकों की बैठक क्षमता के साथ विशाल पार्किंग वाला यह ऑडिटोरियम वातानुकूलित होकर अत्याधुनिक साउंड सिस्टम से सुसज्जित है, इसके प्रवेश द्वार पर ही लता मंगेशकर जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है !


अवलोकन के दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार तथा अन्य सभी निर्माण से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page