top of page

MP News: उज्जैन को मिली पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस

26 Jun 2023

कल सुबह 7:15 पर प्लेटफ़ार्म क्रमांक 1 से शुरू होगा सफ़र

उज्जैन । 20912 अप इंदौर भोपाल वन्दे भारत एक्सप्रेस 27 जून को इंदौर से 6:30 बजे रवाना होगी, यह ट्रेन 7:15 पर उज्जैन पहुँचेगी और अपने गंतव्य भोपाल रेलवे स्टेशन पर 9:35 पर पहुँचेगी।यह उज्जैन से निकालने वाली पहली वन्दे भारत ट्रेन है।


इसी प्रकार भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस 20911 डाउन भोपाल से शाम 7.25 बजे निकलकर 9.35 बजे उज्जैन और रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।ट्रेन उज्जैन से भोपाल की दूरी मात्र 2 घंटे 20 मिनट में तय करेगी वहीं भोपाल से उज्जैन आने में ट्रेन को 2 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा।

——————————————

भोपाल से उज्जैन के बीच कोई स्टॉप नहीं

——————————————

उज्जैन से भोपाल के मध्य लगभग 30 से ज़्यादा छोटे बड़े स्टेशन हैं , फ़िलहाल ट्रेन किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकेगी। भोपाल से उज्जैन की औसत दूरी लगभग 180 किलोमीटर से अधिक है। वन्दे भारत एक्सप्रेस लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ़्तार से चलेगी।अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस ट्रेन में ख़ाने की सुविधा भी उपलब्ध है। यह अपने आप में सेमी लक्ज़री ट्रेन है।बाहर से देखने में ट्रेन बेहद ख़ूबसूरत लगती है वहीं अंदर से भी ट्रेन को अलग अन्दाज़ में डिज़ाइन किया गया है।


इस ट्रेन की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसे देश में स्वदेशी तकनीक से निर्मित किया गया है। यह भारत की स्वदेश में निर्मित सेमी हाई स्पीड, सेमी लक्ज़री और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस ट्रेन है। इसमें यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।


ट्रेन में चेयरकार और एक्जीक्यूटिव चेयरकार दो श्रेणी हैं, दोनों का किराया अलग रखा गया है। दोनों श्रेणियों में खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध है जिसका शुल्क किराये में जोड़ा गया है।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page