अटल अनुभूति उद्यान में 15 रूपये का प्रवेश शुल्क लगना प्रारंभ

नगर निगम द्वारा संधारित कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान में दिनांक 1 सितंबर से शुल्क लेने का प्रावधान किया गया है जिसमें 15 रुपए की एंट्री फीस की रसीद काटने का कार्य प्रारंभ कराया गया है यह रसीद कटवाने के बाद ही नागरिकों को प्रवेश दिया जाएगा जिसके क्रम में पहले ही दिन 65 से अधिक रसीद दें काटी गई।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम परिषद के ठहराव के क्रम में यह शुल्क उद्यान विकास के लिए प्रारंभ किया गया है, शहर के समस्त नागरिकों से निवेदन है कि 15 रुपए शुल्क की रसीद कटवाकर ही अटल अनुभूति उद्यान में प्रवेश करें तथा नगर निगम की व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें।
साथ ही प्रातः मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले नागरिकों के लिए सुबह किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा एवं शाम को 65 वर्ष से अधिक की उम्र वाले नागरिकों के लिए यह व्यवस्था निशुल्क रहेगी।