top of page
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्माणाधीन गीता भवन का अवलोकन किया

उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन प्रवास के दौरान शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के समीप निर्माणाधीन गीता भवन का अवलोकन किया। जानकारी दी गई कि यह भवन जी प्लस टू निर्मित किया जाएगा, अप्रैल 2026 में इसके पूर्ण होना होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी निर्माणकर्ता एजेंसी पीडब्ल्यूडी पीआईयू है। इसकी कुल क्षमता 1250 सीटर होगी। गीता भवन का निर्माण 5.11 एकड़ में किया जा रहा है तथा इसकी लागत लगभग 34 करोड रुपए की है ।
इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ,संजय अग्रवाल, संभागायुक्त आशीष सिंह, एडीजी उमेश जोगा,डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
bottom of page