top of page
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नईदिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को 'नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश' के लक्ष्य को समय से पूर्व पूर्ण करने की जानकारी दी। सरकार की 2 वर्षों की उपलब्धियों, आगामी कार्ययोजना एवं 'समृद्ध किसान-समृद्ध मध्यप्रदेश' के संकल्प को लेकर मनाए जा रहे 'कृषक कल्याण वर्ष-2026' की रूपरेखा से अवगत कराया। साथ ही 'अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव' के माध्यम से ₹8 लाख करोड़ से अधिक के निवेश एवं बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री को गाडरवारा (नरसिंहपुर) स्थित NTPC सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन के विस्तार की परियोजना के भूमिपूजन हेतु मध्यप्रदेश पधारने का आमंत्रण भी दिया।
bottom of page