top of page
सोमवार से शहर में होगा नियमित जल प्रदाय, भगवान बिलकेश्वर महादेव का पूजन हुआ संपन्न

गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भरने पर शनिवार को महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा द्वारा गंभीर बांध स्थित बिलकेश्वर महादेव का पूजन, अर्चन, आरती करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं गंभीर नदी पर चुनरी अर्पित करते हुए पूजन एवं आरती की गई, साथ ही महापौर एवं निगम अध्यक्ष द्वारा निगम आयुक्त से चर्चा करते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार से शहर में नियमित जल प्रदाय किया जाएगा, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जल प्रदाय प्रेशर के साथ हो एवं इस बात का भी ध्यान रखा जाए की पानी का अपव्यय है ना हो।
bottom of page