जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कुमट ने की जनसुनवाई

मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कुमट के द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।
ग्राम पाताखेडी तहसील झारडा निवासी गोवर्धन ने आवेदन दिया कि उनके परिजन को खेत में कृषि कार्य करते समय करंट लग गया था, जिसके कारण उनकी असमय मृत्यु हो गई है। अतः शासन की ओर से आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। इस पर एसडीएम महिदपुर को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ोद खालसा निवासी शुभम सोलंकी ने आवेदन दिया कि गांव में आवागमन के मुख्य रास्ते पर एक दबंग व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण गांव के सभी किसानों को अपने खेतों में जाने में अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एसडीओ राजस्व घट्टिया को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
खाचरोद निवासी नंदराम ने आवेदन दिया कि उनके पैतृक जमीन का कुछ समय पहले परिवार के सभी सदस्यों की आपसी सहमति से विक्रय किया गया था, परंतु विक्रय करने और सभी को बराबर का हिस्सा मिलने के बावजूद प्रार्थी की बहनों के द्वारा उनसे अनावश्यक वाद विवाद कर और अधिक हिस्से की मांग की जा रही है। इस पर तहसीलदार खाचरोद को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम साहिबखेड़ी तहसील घट्टिया निवासी कैलाश कंवर ने आवेदन दिया कि उनके पैतृक भूमि के नामांतरण में त्रुटी वश उनका नाम गलत दर्ज हो गया है, जिसे सुधार किया जाए। इस पर एसडीओ राजस्व घट्टिया को शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत और अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।