मामूली विवाद में हत्या करने वाले पिता-पुत्र को नागदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 02.09.2025 को थाना नागदा पर ग्राम निनावटखेडा निवासी राकेश परमार द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके चचेरे भाई देवीलाल परमार का उसके सगे भाई प्रकाश परमार से ₹1500 की उधारी को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते दिनांक 02.09.2025 की शाम लगभग 05:00 बजे बालाजी मंदिर चौराहे पर दोनों के बीच कहासुनी एवं झगड़ा हुआ।
झगड़े के दौरान आरोपी प्रकाश परमार ने देवीलाल पर ईंट से हमला किया, वहीं उसका पुत्र पवन परमार ने अपनी जेब से चाकू निकालकर देवीलाल पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल देवीलाल को परिजन एवं ग्रामीण तत्काल शासकीय अस्पताल नागदा लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
नागदा पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कारवाही में दोनों पिता-पुत्र आरोपियों पवन पिता प्रकाश परमार और प्रकाश पिता भुवनजी परमार निवासी ग्राम निनावटखेडा, थाना नागदा, जिला उज्जैन को ग्राम लुनेरा, थाना बिलपांक, जिला रतलाम से गिरफ्तार किया गया।