श्री राजेश कुशवाह बने उज्जैन संभागीय क्रिकेट संगठन के उपाध्यक्ष

उज्जैन संभागीय क्रिकेट संगठन की कार्यकारिणी द्वारा सर्वानुमति से निर्णय लेकर संगठन एवं क्रिकेट के प्रचार प्रसार, खिलाड़ियों के हिट में संगठन की गरिमा को बनाए रखने हेतु सक्रिय भूमिका के लिए राजेश सिंह कुशवाह कार्यपरिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय को संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह जानकारी सुरेंद्र काबरा सचिव ने दी। आपने बताया कि श्री कुशवाह की नियुक्ति से क्रिकेट जगत में हर्ष व्याप्त है ,आपके खेल प्रेम के कारण संभागीय क्रिकेट संगठन को लाभ प्राप्त होगा श्री कुशवाह की नियुक्ति से उज्जैन क्रीडा जगत के सांसद अनिल फिरोजिया अध्यक्ष संभागीय क्रिकेट संगठन, मो. यूनुस शेख अध्यक्ष संभागीय क्रिकेट संगठन ,श्री अनिल जैन कालूखेड़ा विधायक,श्री नारायण यादव उपाध्यक्ष म. प्र. कुश्ती संघ, श्रीमती कलावती यादव सभापति नगर निगम, संजय अग्रवाल जिलाध्यक्ष भाजपा, राजेश शर्मा टेबल टेनिस,शैलेंद्र व्यास बॉडीबिल्डिंग, रितु शर्मा बास्केटबॉल, वैभव यादव बैडमिंटन, डॉ. रवि सोलंकी, नरेश शर्मा, गोपाल बलवानी हेमंत गुप्ता, यशवंत पटेल, हितेश नागदेव, योगेश मालवीय, जितेंद्र सिंह कुशवाह , केशव मिश्रा, मुकुंद झाला, प्रतीक तोमर, उल्लास वेद, संदीप कुलश्रेष्ठ, सुरेंद्र यादव, उदित्य सेंगर उमेश सेंगर आदि ने बधाई दी।