संकल्प से समाधान अभियान - उज्जैन जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर

उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप सुशासन एवं स्वराज के लिए प्रतिबद्ध विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य के अंतर्गत शासन के समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का पूरा लाभ ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, तहसील एवं जिला स्तर पर उसके पात्रता प्राप्त हितग्राहियों तक समय सीमा में पहुंच सके इसलिए प्रदेश भर में 'संकल्प से समाधान' अभियान प्रारंभ हो गया है। यह अभियान आगामी 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं (जैसे किसान कल्याण, लाड़ली बहना, वृद्धापेंशन, आवास आदि) का समय पर लाभ मिल सके।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला संकल्प से समाधान अभियान के क्रियान्वयन में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। अंतर्गत जिले में अब तक कुल 1426 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से 1395 आवेदन घर घर दस्तक देकर और 31 ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए है। अभियान अंतर्गत खाचरौद जनपद में कुल 457, उज्जैन जनपद में 248, महिदपुर जनपद में 218, बडनगर जनपद में 142, घट्टिया जनपद में 106, तराना जनपद में 39, महिदपुर नगर पालिका में 50, बडनगर नगर पालिका में 45, नागदा नगर पालिका में 32, तराना नगर परिषद में 31, उन्हेल नगर परिषद में 22, खाचरौद नगर पालिका में 18, माकडौन नगर परिषद में 15 प्राप्त हुए है। इनमें से 409 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है। साथ ही अन्य आवेदनों का निराकरण भी आगामी कार्यदिवस तक किया जाएगा।
जिले में अभियान के पहले चरण (12 जनवरी से 15 फरवरी) में पंचायत स्तर के अमले द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। साथ ही हितग्राहियों से आवेदन एकत्रित कर उन्हें शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिले की महिदपुर की ग्राम पंचायत जेल्याखेड़ी, लसुड़ियागोयल, घट्टिया की ग्राम पंचायत कालुहेड़ा, कागदीकराड़िया और उज्जैन की ग्राम पंचायत उमरिया खालसा में निर्धारित प्रारुप में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया गया। साथ ही पात्र हितग्राहियों से विभिन्न योजनाओं के आवेदन भी भरवाएं गए। नागदा खाचरौद में एसडीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य ब्लाक लेवल अधिकारियों की बैठक ली और सर्वे कार्य के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।