क्षीरसागर उद्यान एवं मैदान में सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये जाए - आयुक्त अभिलाष मिश्रा

निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा द्वारा मंगलवार को प्रातः सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 में पैदल भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान निगम आयुक्त द्वारा क्षीरसागर उद्यान एवं क्षीरसागर मैदान का निरीक्षण करते हुए दोनो स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाने एवं समय निर्धारित कर समय अनुसार प्रवेश दिये जाने के निर्देश दिए गए, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व अनावश्यक मैदान एवं उद्यान में ना बैठे।
निगम आयुक्त ने किया वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, दुकान के बाहर गंदगी पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना किया
क्षीरसागर मैदान के बाहर निरीक्षण के दौरान नमो कैफे के बाहर चाय के डिपोजल फैले हुए पाए जाने पर आपके द्वारा सम्बंधित स्वास्थ्य निरीक्षक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित पर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए, निर्धारित दुकान सीमा के बाहर नालियों तक किये गए पक्के निर्माण को हटाए जाने के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नमो कैफे संचालक श्री विष्णु गुप्ता पर राशि रूपये 10 हजार का जुर्माना किया जाकर समझाईश दी गई। साथ ही मैदान के बाहर दुकानदारों द्वारा नालियों पर किये गए पक्के निर्माण को तोडे जाने की कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास द्वारा निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा को क्षेत्र की समस्या से अवगत करवाया गया जिसमें क्षीरसागर उद्यान के बाहर सार्वजनिक शौचालय जो की जीर्णशीर्ण अवस्था में है उसे हटाए जाने की बात कही गई एवं क्षेत्र में नागरिकों द्वारा नालियों पर अतिक्रमण किया गया है जिससे सफाई कार्य के दौरान नालियों की सफाई करने में सफाई मित्रों को समस्या होती है। पार्षद द्वारा बताई गई समस्या के क्रम में क्षेत्र के नागरिकों की सहमति से नालियों पर से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही निगम आयुक्त के निर्देश पर की गई।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त द्वारा वार्डों में माइक्रो प्लान के अनुसार सफाई कर्मचारियों के कार्य करने के स्थान एवं उपस्थित की जानकारी ली गई आपके द्वारा निर्देशित किया गया कि जहां पर भी सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालय हैं उनकी नियमित रूप से साफ सफाई की जाए, इसी के साथ क्षीरसागर उद्यान में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए ताकि यहां आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
निरीक्षण के दौरान जोन अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद सुशील श्रीवास, उपायुक्त संजेश गुप्ता, सहायक यंत्री मनोज राजवानी, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी, उपयंत्री पूजा जायसवाल उपस्थित रहे।