आकाशवाणी उज्जैन केंद्र से जुड़ना मात्र रोजगार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है - राजेश सिंह कुशवाह

आकाशवाणी उज्जैन केंद्र से जुड़ना मात्र रोजगार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, क्योंकि रेडियो पर उद्घोषक का चेहरा नहीं, उसकी आवाज़ ही उसकी पहचान होती है। उसी आवाज़ से श्रोता खुशी, दुख, करुणा और भावनाओं का अनुभव करते हैं। यही कारण है कि रेडियो अब भी प्रासंगिक है और लोगों की संवेदनाओं को जोड़ता है।आकाशवाणी उज्जैन विश्व पटल पर सुना जाएगा ,यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उज्जैन की आवाज़ अब विश्व पटल पर गूँजेगी।
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्यपरिषद् सदस्य राजेश सिंह कुशवाह ने मुख्यअतिथि के रूप में सतत शिक्षा अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में प्रसार भारती द्वारा आकाशवाणी उज्जैन केंद्र के लिए चयनित 68 उद्घोषक/कम्पीयर्स का 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन पर शलाका दीर्घा में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपरोक्त उद्गार व्यक्त किए।