शिप्रा नदी में कार से महिला आरक्षक का शव बरामद

शहर के बड़े पुल से शिप्रा नदी में पुलिस की कार गिरने की घटना के बाद लगातार 68 घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में आखिरकार सफलता मिल गई। तीन दिन से लापता महिला आरक्षक आरती पाल का शव सोमवार शाम कार के अंदर से बरामद हुआ।
68 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाश हुई पूरी, 130 जवान लगाए थे सर्चिंग में
घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन की लगभग 130 जवानों की टीम लगातार तलाशी अभियान में जुटी थी। सोनार डिटेक्शन उपकरण, वाटर कैमरे और गोताखोरों की मदद से नदी के पानी में कार और महिला आरक्षक की तलाश की जा रही थी। पुलिस को आशंका थी कि आरती पाल कार के अंदर ही फंसी हो सकती हैं।
सोमवार को जब घटनास्थल बड़े पुल से करीब 100 मीटर के दायरे में वाटर कैमरे से सर्चिंग की गई तो शाम 5 बजे के लगभग कार का पता चला। कार के अंदर महिला आरक्षक आरती पाल दिखाई दीं। इसके बाद गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला आरक्षक का शव बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि शनिवार देर रात इस हादसे में उन्हेल टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निनामा की भी मौत हो गई थी। दोनों के शव रविवार सुबह मिल गए थे, जबकि महिला आरक्षक की तलाश सोमवार को पूरी हो पाई।
इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग और शहर को गमगीन कर दिया है।