कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने चरक अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटवाने के दिये निर्देश

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मातृ एवं शिशु चरक अस्पताल के बाहरी क्षेत्र में अतिक्रमण को स्थाई रुप से हटवाया जाए। चरक अस्पताल में बेहतर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस चौकि का प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए ताकि आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने गत बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा के दौरान चरक अस्पताल में नवीन स्मार्ट साँची पार्लर लगवाले की मांग पर एसडीएम श्री एल एन गर्ग को स्थान चयन करने के निर्देश दिए। बैठक में चरक अस्पताल को सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक प्रभारी वार्ड, एमरजेन्सी डिपार्टमेंट ,आब्जरवेशन रुम ,सीक्योरिटी गार्ड आदि के लिए वायरलेस सेट सिस्टम क्रय करने की स्वीकृति पर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अस्पताल में छोटे-मोटे रिपेयरींग, सिविल एवं इलेक्ट्रीकल कार्य करवाए जाने के लिए पीडब्ल्युडी के माध्यम से शासन से स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजे जाए। बहुत जरुरी कार्य करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन स्वयं किसी भी मद से कार्य करवाए। कलेक्टर श्री सिंह ने चरक अस्पताल में भीड़ नियंत्रण के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में अवगत कराया कि अस्पताल में नवीन चादर के क्रय के लिए शासन के नियमों के तहत अनुमति प्राप्त कर कार्यवाही की जाए।