top of page

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जल भराव क्षेत्रों का किया अवलोकन

Placeholder Image

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा शुक्रवार को जिले में लगातार हो रही बारिश के अंतर्गत ग्राम टंकवासा, भेरूखेड़ा, कंडारिया, एरवास, खेमासा, असलावदा, आख्यासौदा, बामोरा और नलवा गांव में हुए जल भराव क्षेत्र का अवलोकन किया गया। 


इस दौरान नगर निगम सभापति कलावती यादव, ग्रामों के सरपंच, एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि लगातार बारिश के चलते और नदी के बैकवाटर व तालाबों में जल स्तर बढ़ने से निचले हिस्सों में जल भराव हुआ है । 


कलेक्टर श्री सिंह ने पुल-पुलिया संधारण के लिए आर ई एस और पीएम जेएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए और जल भराव से फसलों को क्षति पहुंचने की स्थिति में शीघ्र अतिशीघ्र सर्वे के लिए संबंधित बीमा कंपनी और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।


कलेक्टर सिंह ने बाढ़ नियंत्रण टीम को अलर्ट पर रहने और जिसे की सभी तहसीलों में एसडीएम को नदी व अन्य जलस्त्रोतों के समीप के क्षेत्रों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page