top of page

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने समयावधि पत्रों समीक्षा की

Placeholder Image

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सोमवार सुबह समयावधि पत्रों की समीक्षा कलेक्टर कार्यालय सभागृह में की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह,नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर शास्वत शर्मा, अपर कलेक्टर अत्येंद्र सिंह गुर्जर एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 


बैठक में कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत की समीक्षा की गई। उन्हेल नगर परिषद, नागदा नगर पालिका के सीएमओ को सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, सहकारिता विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और अन्य विभागों की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर सिंह ने सहकारिता विभाग और जल निगम के जिला अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


बैठक में समाधान ऑनलाइन अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बिजली/ वोल्टेज से संबंधित शिकायतों, साफ सफाई एवं पानी निकासी की उचित व्यवस्थाओं की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा कर उक्त शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए।


बैठक में 3 वर्ष से अधिक समय से लंबित शिकायत के निराकरण ना होने पर तहसीलदार घट्टिया को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। 6 माह से अधिक लंबित सभी शिकायत पर सभी जिलाधिकारियों को विशेष ध्यान देकर सभी शिकायतों का निराकरण अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए । बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर शासन की योजनाओं अंतर्गत किए गए कार्यों में प्राप्त विभागवार रैंकिंग की भी समीक्षा की गई।


बैठक में कलेक्टर सिंह ने समग्र ई केवाईसी अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में संबंधित अनुभागों के एसडीएम से बारिश की स्थिति, खाद उपलब्धता, बारिश से फसल नुकसान संबंधित जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सभी एसडीएम और कृषि अधिकारी को बीमा कंपनी और सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय बना कर कृषकों के हित के लिए सर्वे समय पर करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि बारिश का पानी अगर किसी पुल, रपटे के ऊपर बहने पर आवागमन पूर्णतः बंद किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 


बैठक में सभी विभाग के अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान दें। बैठक में पीएम सूर्य घर बिजली योजना, आयुष्मान कार्ड 70+ वर्ष, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं अन्य योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर सिंह ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने पर उद्यानिकी अधिकारी पी एस कनेल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page