उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि से हुए जलभराव की सतत मॉनिटरिंग कर आवश्यक कार्यवाही जारी

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि से जलभराव और पुल-पुलियाओं के ऊपर बह रहे बाढ़ के पानी की सतत निगरानी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम, तहसीलदारों और पटवारियों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर आपदा प्रबंधन की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं। लोकनिर्माण विभाग द्वारा पुल-पुलियाओं की आवश्यक बेरिकेडिंग की गई है। साथ ही जनहानि की रोकथाम के लिए पुल-पुलियाओं के ऊपर बाढ़ का पानी होने पर उक्त पुल-पुलियाओं पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।
एसडीएम कृतिका भीमावत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का सुबह से लगातार भ्रमण किया जा रहा है। एसडीएम भीमावत ने जानकारी दी कि ग्राम चिंतामण, हासामपुरा, पंथपिपलाई, दताना, गोंदिया, फतेहाबाद में पुलिया पर पानी होने पर बेरिकेडिंग लगाकर आवागमन रोका गया है। कुछ जगहों पर जेसीबी के माध्यम से नालों से मलबा निकालकर जल निकासी सुनिश्चित की गई है। एसडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन दल और होमगार्डस द्वारा घाटों पर सतत निगरानी की जा रही है। सीएम राईज विद्यालय ग्राम दाउदखेड़ी में जलभराव होने पर शिक्षकों को एसडीआरएफ दल द्वारा बोट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक अभी सभी जगह स्थिति नियंत्रण में है।