top of page
उज्जैन के मास्टर प्लान के संबंध में आयोजित हुई बैठक

उज्जैन । कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में उज्जैन के मास्टर प्लान के संबंध में गुरुवार शाम सिंहस्थ मेला कार्यलय के सभागृह में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि मार्गों के निर्माण कार्यों में इंडियन रोड कांग्रेस के मापदंडों और गाइडलाईन का पालन करते हुए इंटरसेक्शन और क्राससेक्शन का विकास गुणवत्तापूर्वक तरीके से कर बैठक में प्रगतिरत कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और इंटरसेक्शन की डिजाईन ट्राफिक मूवमेंट के अनुसार व्यवस्थित रुप से हो। इसके लिए चौराहों की डिजाईन व्यवस्थित रुप से कर सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर करें।
बैठक में प्रभारी नगर निगम आयुक्त संतोष टैगोर, यूडीए सीईओ संदीप सोनी, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी, मध्यप्रदेश सडक विकास निगम के अधिकारी उपस्थित रहें।
bottom of page