महापौर मुकेश टटवाल ने किया गया कोटा तीर्थ का निरीक्षण

पितरों की आत्मा की शांति के लिए पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। इस बार पितृपक्ष या महालय श्राद्ध 08 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक रहेगा हर साल पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से शुरू होकर आश्विन मास की अमावस्या तक चलते हैं। जिसे सर्व पितृ अमावस्या भी कहा जाता है,नगर निगम द्वारा गया कोटा पर पितरों के तर्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से व्यवस्थाएं की जाना है। इस हेतु शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा अधिकारियों के साथ गया कोटा पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई व्यवस्था किए जाने,टेंट शामियाने लगाने,पीने के पानी हेतु पेयजल टैंकरो की व्यवस्था करने, चलित शौचालय इत्यादि के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, संतोष टैगोर, उपयंत्री निशा वर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक इदरीश खान उपस्थित रहे।