महापौर और निगम आयुक्त ने चौड़ीकरण संबंधित प्रचलित कार्यों की समीक्षा

आज महापौर मुकेश टटवाल और निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा की उपस्थिति में सिंहस्थ महापर्व 2028 को दृष्टिगत रखते हुए चौड़ीकरण से संबंधित प्रचलित कार्यों एवं तालाबों के पुनर्निर्माण, सौंदर्यकरण कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में महापौर मुकेश टटवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर विकास एवं निर्माण कार्यों में जो अधिकारी लापरवाही बरतें उन पर सख्त कार्यवाही हो साथ ही जहां पर कार्य प्रचलित हैं एवं किया जाना प्रस्तावित है वहां पर वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर कार्य करें ताकि क्षेत्र के नागरिकों का भी चौड़ीकरण कार्यों एवं विकास कार्यों में सहयोग प्रदान हो सके।
महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि चौड़ीकरण कार्यों के अंतर्गत नाइट शिफ्ट की प्लानिंग करें ताकि कार्यों को शीघ्रता से एवं सुगमता से किया जा सके, जहां पर कार्य चल रहे है गति बढ़ाएं, संबंधित ठेकेदार से संसाधन बढ़ाए जाने के निर्देश एवं जिन मार्गों के चौड़ीकरण की दर स्वीकृत हो गई है वहां पर भी कार्य प्रारंभ करवाया जाए।
देवास रोड स्थित तरण ताल का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है स्विमिंग पूल के बाहर के कार्य शेष बचे हुए हैं जिसमें दर्शक दीर्घा, गेट निर्माण एवं दुकानों का निर्माण कार्य शेष है वह भी शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे।
शहर में सिटी बसों के पुनः संचालन के लिए संबंधित ठेकेदार से सहमति पत्र प्राप्त करते हुए बसों का संचालन पुन प्रारंभ करवाया जाए ताकि शहर के नागरिकों को आवागमन सुगम रूप से हो सके, प्रायः यह देखने में आ रहा है कि शहर के प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगा दिए जाते हैं जिससे शहर की छवि खराब होती है एवं सुंदरता प्रभावित होती है इसलिए टावर चौराहा, छत्री चौक जैसे प्रमुख चौराहों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए ताकि कोई भी यहां पर होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लग सके।
बैठक में अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव, वैभव भावसार, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।