सड़कों पर कचरा डालने पर चालानी कार्यवाही के लिए तैयार रहें - निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा

शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रायः यह देखने में आ रहा है कि दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान बंद करने के पश्चात दुकानों के बाहर सड़कों पर खुले में कचरा डाल दिया जाता है जिससे शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता प्रभावित होती है यह बात निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कही गई साथ ही यह भी निर्देशित कि अब से शहर की सड़कों पर खुले क्षेत्रों में कचरा बिल्कुल भी नहीं दिखना चाहिए इसके लिए व्यावसायिक क्षेत्र में रात्रि कालीन नगर निगम के अधिकारी कमर्शियल क्षेत्र में भ्रमण करते हुए दुकानदारों को समझाइश देने का कार्य करेंगे की दुकान बंद करने के पश्चात सड़कों पर खुले में कचरा ना डालें इससे शहर की सुंदरता प्रभावित होती है। हमारा उज्जैन शहर सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम आया है इस बात का भी ध्यान रखें यदि समझाइश के बाद भी दुकानदारों द्वारा खुले में कचरा डाला जाता है तो संबंधित पर चालानी कार्रवाई करने से भी निगम के अधिकारी अब पीछे नहीं हटेंगे, इसलिए दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने एवं उसी में कचरा डालने की समझाइश दें।