top of page
नगर निगम पीएचई विभाग ने हटाये अवैध नल कनेक्शन

पीएचई विभाग द्वारा निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश अनुसार लक्ष्मी नगर चौराहा, चकोर पार्क एवं अलकापूरी पानी की टंकियां भरने वाली पाइप लाइन से सीधे जोड़े कनैक्शनों को काट कर विच्छेद किया गया।
निगम आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम पीएचई विभाग द्वारा मक्सी रोड सब्जी मंडी के आगे नाले से 27 अवैध कनेक्शन काटे गए है फिलहाल उपयोगकर्ता सामने नही आए है। संभवतः दुकानदारों द्वारा अवैध कनेक्शन लिए जाने की आशंका है, जल्द ही नामो का खुलासा विभाग द्वारा किया जाएगा। उक्त कार्यवाही टंकी प्रभारी प्रहलाद मेहर, जोन इंजीनियर रिदम शाह, आशीष जाट, संतोष दायमा, ओपी सिसोदिया एवं टंकी स्टाफ द्वारा करते हुए कुल 27 कनेक्शन काटे गए आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
bottom of page