top of page

शहर में अवैध पशु बाड़ों पर निगम की कार्यवाही, 2 बाड़ों को किया जमींदोज

Placeholder Image

नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार उपायुक्त संजेश गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को पिपलीनाका क्षेत्र में संचालित 2 अवैध पशु बाड़ों पर कार्यवाही की गई जिसमें शाहिद पिता बाबू खा गुमानदेव मंदिर के पीछे एवं पंकज पिता रामप्रसाद चौहान के अवैध पशु बाड़ों को नगर निगम की रिमूवल गैंग द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से जमींदोज किया गया साथ ही 25 पशुओं को पकड़ते हुए रत्नाखेड़ी खेड़ी स्थित कपिला गौशाला भेजा गया, निगम आयुक्त द्वारा सभी जोन के जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहां भी अवैध पशु बड़े संचालित है उन पर सख्ती से कार्यवाही करें।

उक्त कार्यवाही क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गहलोत द्वारा बताई गई शिकायत एवं क्षेत्र में हो रही लगातार घटनाओं के क्रम में की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक यंत्री डीएस परिहार, उपयंत्री याशिका जैन, रिमूवल गैंग प्रभारी मोनू थनवार उपस्थित रहें।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page