top of page

निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने किया श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण

Placeholder Image

अनंत चतुर्दशी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु हीरा मिल कुंड एवं केडी पैलेस पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है साथ ही रामघाट, मंगलनाथ घाट, सिद्धवट, लालपुल, गऊघाट, नृसिंह घाट एवं त्रिवेणी घाट पर गणेश प्रतिमाओं को एकत्र किए जाने हेतु नियंत्रण कक्ष बनाएंगे है। अनन्त चतुर्दशी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं का नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गए।


आयुक्त द्वारा हीरा मिल कुंड एवं केडी पैलेस का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गणेश विसर्जन धार्मिक भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए होना चाहिए इसलिए पर्याप्त व्यवस्थाएं पूर्ण रखें साथ ही शहर के नागरिकों से भी अपील की जाती है कि वह नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें।


उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु हिरामिल कुंड एवं केडी पैलेस पर क्रेन की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से विधिवत प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा इसके साथ ही रामघाट, मंगलनाथ घाट, सिद्धवट, लालपुल, गऊघाट, नृसिंह घाट एवं त्रिवेणी घाट पर गणेश प्रतिमाओं को एकत्र किए जाने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाकर अधिकारियों कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो इन स्थलों पर गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु आने वाले नागरिकों से प्रतिमा प्राप्त कर टैक्टर एवं आयशर वहां में रख कर केडी पैलेस एवं हीरामिल कुंड पर विसर्जन करेंगे, इस हेतु निगम द्वारा 12 आयशर, 5 टैक्टर ट्राली, 3 क्रेन की व्यवस्था की गई है जाकर समस्त वाहनों को फूलों से सजाया जा कर मेटिंग की बिछात की जाएगी।


निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संतोष टैगोर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त राघवेंद्र सिंह पालिया, प्रदीप सेन, जनसंपर्क अधिकारी पवन कुमार उपस्थित रहे।


नागरिकों से अपील


महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा द्वारा समस्त नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अत्यधिक बारिश होने से शिप्रा नदी उफान पर है इस हेतु श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर ही करें, नदी एवं घाट पर ना जाएं।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page