top of page
नगर निगम ने प्रारंभ की सूअर पकड़ने की मुहिम, पहले दिन पकड़े 15 सुअर

निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों से सुअर पकड़ो अभियान चलाया गया। इस क्रम में संबंधित ठेकेदार द्वारा चौरिटेबल हॉस्पिटल, नगरकोट मंदिर क्षेत्र, भेरूगढ़ रोड, उजड़ खेड़ा हनुमान मंदिर , ज्योति नगर, अलकापुरी इत्यादी आस-पास के क्षेत्रो में कार्यवाही करते हुय 15 सुअरो को पकड़ा गया।
आयुक्त अभियाष मिश्रा ने सुअर पालको को चेतावनी दी है कि वे अपने सुअरो को शहर से हटा लेवे अन्यथा नगर निगम द्वारा संबंधित सुअर पालको पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी हरीश व्यास, कालूराम सोलंकी उपस्थित रहे।
bottom of page