top of page

अजा एकादशी कब है? नोट कर लें डेट, पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री की लिस्ट

22 Aug 2022

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी पड़ती है। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं।

एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अतिप्रिय होती है। इस दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना की जाती है। इस समय भाद्रमास चल रहा है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है।


आइए जानते हैं भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष एकादशी डेट, पूजा- विधि और सामग्री की लिस्ट....


भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष एकादशी


अजा एकादशी- 23 अगस्त, मंगलवार

अजा एकादशी 23 अगस्त, मंगलवार को मनाई जाएगी।


मुहूर्त-


एकादशी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 22, 2022 को 03:35 ए एम बजे

एकादशी तिथि समाप्त - अगस्त 23, 2022 को 06:06 ए एम बजे


एकादशी व्रत पूजा- विधि


सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।

घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें।

भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें।

अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।

भगवान की आरती करें।

भगवान को भोग लगाएं।


इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं।

इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें।

इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।


एकादशी व्रत पूजा सामग्री लिस्ट


श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति

पुष्प ,नारियल ,सुपारी ,फल ,लौंग,धूप,दीप,घी ,पंचामृत ,अक्षत,तुलसी दल,चंदन ,मिष्ठान


अजा एकादशी व्रत के दिन करें ये 5 काम, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि


हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल अजा एकादशी व्रत 23 अगस्त को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 23 अगस्त को सुबह 07 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 24 अगस्त को सुबह 05 बजकर 09 मिनट पर होगा। धार्मिक दृष्टि से ये व्रत बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि अजा एकादशी व्रत से मनुष्य के समस्त प्रकार के पापों का नाश हो जाता है।


साथ ही अजा एकादशी व्रत को करने से अश्वमेघ यज्ञ करने से ज्यादा पुण्य प्राप्त होता है।


श्रीहरि की कृपा से व्यक्ति को मृत्यु के बाद उनके श्री चरणों में स्थान प्राप्त होता है।


वहीं ज्योतिष के अनुसार, अजा एकादशी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जातकों के जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है।


आइए जानते हैं अजा एकादशी के दिन कौन से उपाय करने चाहिए...


अजा एकादशी व्रत के दिन करें ये 5 काम


1- अजा एकादशी के दिन प्रातः जल्दी उठकर घर की साफ सफाई करें। इसके बाद स्नान ध्यान कर भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करें।


अजा एकादशी व्रत के दिन करें ये 5 काम


2-धर्म शास्त्रों में पीपल के पेड़ में देवताओं का निवास स्थान बताया गया है। ऐसे में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए इस एकादशी पर पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जरूर जलाएं।


3-ज्योतिष के अनुसार, एकादशी के दिन शाम को घर के हर एक हिस्से में दीपक जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है। साथ ही आपके घर में कभी धन की कमी नहीं रहेगी।


4-अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को दक्षिणवर्ती शंख से गाय के दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से आपको जगत के पालनहार भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होगा।


5-एकादशी तिथि के दिन चावल नहीं खाना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार एकादशी के दिन चावल खाने से प्राणी रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म पाता है।

जया अजा एकादशी व्रत कथा-


भाद्रपद कृष्ण एकादशी की कथा के अनुसार प्राचीन काल में हरिशचंद्र नामक एक चक्रवर्ती राजा राज्य करता था। उसने किसी कर्म के वशीभूत होकर अपना सारा राज्य व धन त्याग दिया, साथ ही अपनी स्त्री, पुत्र तथा स्वयं को बेच दिया। वह राजा चांडाल का दास बनकर सत्य को धारण करता हुआ मृतकों का वस्त्र ग्रहण करता रहा। मगर किसी प्रकार से सत्य से विचलित नहीं हुआ।


कई बार राजा चिंता के समुद्र में डूबकर अपने मन में विचार करने लगता कि मैं कहां जाऊं, क्या करूं, जिससे मेरा उद्धार हो? इस प्रकार राजा को कई वर्ष बीत गए। एक दिन राजा इसी चिंता में बैठा हुआ था कि गौतम ऋषि आ गए। राजा ने उन्हें देखकर प्रणाम किया और अपनी सारी दु:खभरी कहानी कह सुनाई।


यह बात सुनकर गौतम ऋषि कहने लगे कि, 'हे राजन तुम्हारे भाग्य से आज से सात दिन बाद भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अजा नाम की एकादशी आएगी, तुम विधिपूर्वक उसका व्रत करो। इस व्रत के पुण्य प्रभाव से तुम्हारे समस्त पाप नष्ट हो जाएंगे।' इस प्रकार राजा से कहकर गौतम ऋषि उसी समय अंतर्ध्यान हो गए।


राजा ने उनके कथनानुसार एकादशी आने पर विधिपूर्वक व्रत व जागरण किया। उस व्रत के प्रभाव से राजा के समस्त पाप नष्ट हो गए। स्वर्ग से बाजे बजने लगे और पुष्पों की वर्षा होने लगी। उसने अपने मृतक पुत्र को जीवित और अपनी स्त्री को वस्त्र तथा आभूषणों से युक्त देखा। व्रत के प्रभाव से राजा को पुन: राज्य मिल गया। अंत में वह अपने परिवार सहित स्वर्ग को गया। यह सब अजा एकादशी के प्रभाव से ही हुआ।


अत: जो मनुष्य यत्न के साथ विधिपूर्वक इस व्रत को करते हुए रात्रि जागरण करते हैं, उनके समस्त पाप नष्ट होकर अंत में वे स्वर्गलोक को प्राप्त होते हैं। इस एकादशी की कथा सुनने मात्र से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। ऐसी एकादशी का व्रत करने वाले व्रतधारियों को कई शुभ फलों की प्राप्ति होती है।


एकादशी का महत्व-


हिन्दू धर्म में वर्षभर में आने वाली 24 एकादशी तिथियों का विशेष महत्व माना गया है।


यह एकादशी मोक्ष देने तथा समस्त पापों का नाश करने वाली मानी जाती है, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की यह एकादशी अजा एकादशी के नाम से जनमानस में प्रचलित है। यह एकादशी व्रत करने वालों को सूर्योदय से पूर्व जागकर स्नानादि से निवृत्त होकर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करना चाहिए। फिर पूजा स्थल की साफ-सफाई करने के पश्चात ही श्रीहरि नारायण विष्णु और माता लक्ष्मी देवी का पूजन करना चाहिए।


भाद्रपद कृष्ण पक्ष की यह एकादशी समस्त पापों का नाश करने वाली तथा अश्वमेध यज्ञ का फल देने वाली मानी गई है। इस दिन विधि-विधान पूजन के पश्चात एकादशी व्रत की कथा अवश्य ही पढ़नी अथवा सुननी चाहिए।


इस दिन निराहार व्रत रखने के पश्चात सायं को फलाहार करके अगले दिन ब्राह्मणों को भोजन तथा दक्षिणा देने बाद ही स्वयं को भोजन करना चाहिए। धार्मिक मान्यतानुसार इस एकादशी का व्रत-उपवास तथा पूरे मनोभाव से पूजन करने वाला व्यक्ति सभी सुखों को भोगकर अंत में विष्णु लोक को जाता है। ऐसा इस एकादशी का खास महत्व है।


राशिफल - अगस्त 2022


23 अगस्त 2022 राशिफल


मेष राशि –

नए कामों में लग जाएं और खाली बैठने से बचें. नई शुरुआत के लिए आपको थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. किन्तु आने वाले समय में आर्थिक लाभ शुभ रहेगा. अगर प्रेम-संबंध की बात हो तो परिजनों की सलाह लेने में कोताही न बरतें. पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा. प्रेम विषयों की स्थिति गंभीर हो सकती है. प्रेम विषयों में भावुक होकर निर्णय लेना उचित नहीं होगा. नये रिश्ते बनाने से भी बचें.


मेष राशि का लव राशिफल


लव पार्टनर के साथ बेकार का विवाद करने से बचें, अन्यथा परेशानी खड़ी होगी. प्रेमिका की किसी बात को नजरंदाज करने के कारण आपसी मनमुटाव होगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहने वाली है.


वृषभ राशि

आज नौकरीपेशा लोगों को काम में सफलता हासिल होगी. व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे. आज ऑफ़िस में आपको सबका सहयोग मिलेगा. कोई काम मन-मुताबिक पूरे होने से जीवनसाथी आपसे खुश होंगे. आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आप अपना ध्यान किसी सोशल वर्क में लगा सकते हैं. आपको किसी नए कॉन्टैक्ट से फायदा होगा. आपकी उदारता लोगों को पसंद आ सकती है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स टीचिंग के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.


वृषभ का लव राशिफल


आज आप किसी सीरियस रिलेशनशिप में न पड़े. रोमांस जीवन में वापिस आएगा. प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है. अपनी मनभावन बातों से उसे मना लें. जीवनसाथी की योग्यता की आप कद्र करेंगे.


मिथुन राशि –


आज व्यावसायिक स्थल पर ऊपरी अधिकारी से संभलकर चलिएगा. परिवार के सदस्यों के साथ समय प्रसन्नतादायक व्यतीत होगा. विवाद से क्लेश हो सकता है. विदेशवासी स्वजनों से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. आकस्मिक धन लाभ हो सकता हैं. आप लोगों से अपनी बात मनवाने में सफल हो सकते हैं. कमाई में बढ़ोतरी सम्भव है. परंतु अगर आप साझेदारी में काम करते हैं तो सावधान रहें. बिजनेस या रोजगार को लेकर आप खास फैसला ले सकते हैं.


मिथुन का लव राशिफल


जीवनसाथी के साथ अपनी भावनाओं के व्यक्त करने वाले हैं. साथी के साथ शांत मन से घरेलू समस्या का निदान खोजें. अविवाहित लोग नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं. प्रेमिका के साथ विवाद करने से बचें.


कर्क राशि –

आय अच्छी रहेगी किन्तु बेकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाना पड़ेगा. आपको अपने करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अथक परिश्रम के बाद आप स्थितियों पर काबू पाएंगे. भावनाओं को अपने निर्णयों को निर्धारित न करने दें, आपको नवीन अवसर प्रदान कर सकती है. आज आप किसी पुराने परिचित से अचानक ही मिल सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने से कायाकल्प होगा.


कर्क का लव राशिफल


आपके एक से अधिक प्रेम-संबंध आपके बीच दूरियां बढ़ा सकते हैं. क्रोध के कारण ब्रेकअप हो सकता है. मन के आक्रोश के कारण दाम्पत्य जीवन में विवाद उत्पन्न कर सकता है. पति-पत्नी के बीच दूरियां आ सकती हैं.


सिंह राशि –

आज किसी नए काम के प्रति आपका झुकाव हो सकता है. करियर के मामले में कुछ चीज़ें बेहतर होने के आसार हैं. बिजनेस में किसी नए ग्रुप से जुड़ने पर विचार

कर सकते हैं. लेकिन कोई भी डील करते समय आपको सोच-समझकर ही आगे बढ़ना चाहिए. घर वालों से किसी बात को लेकर थोड़ा मनमुटाव हो सकता है. आप बहुत सोच-समझकर अपनी बात रखें. दूसरों से आपके बात से नाराज हो सकते हैं. सेहत के प्रति आपको अपना पूरा ख्याल रखना चाहिए. बाहर का फास्ट फूड आपको अवॉयड करना चाहिए.


सिंह का लव राशिफल


लव पार्टनर की बातों का पलटवार करने से बचें, वरना आपसी तनाव बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन खुशियां बरकरार रखने के लिए घर में अपना व्यवहार नरम रखें. पार्टनर की चाहत पूरी कर सकते हैं.


कन्या राशि –

आज निवेश का कोई ऐसा ऑफर मिल सकता है जिससे आपको भविष्य में फायदा होगा. कुछ लोगों का ध्यान आप पर रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बाधाओं के चलते अटक सकती है, बस धैर्य से काम लें. रचनात्मक कामों और नए विचारों के लिहाज से समय बहुत अच्छा है. आप आपके कार्य समय से पूरे होंगे. आपका मन प्रसन्न रहेंगे. भाई-बहनों के बीच प्यार रहेगा. किसी भी काम के लिए आपको मन से तैयार रहना होगा.


कन्या का लव राशिफल


काम की अधिकता के कारण आप घर परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे. अपने मन की बात अपने प्रेमी से मनवा कर रहेंगे. विदेश से कोई मेहमान आ सकता है. प्रेम में रोमांच की अनुभूति आपके प्रेम-संबंधों में नवीनता लाएगी.


तुला राशि –

आज सकारात्मक विकास संभव है और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं या नई नौकरी की तलाश में हैं तो आप निराश नहीं होंगे. वित्तीय क्षेत्र में अचानक लाभ के प्रबल संकेत है. जो छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा और उत्सव भी हो सकता है. आप एक पुराने दोस्त के साथ फिर से जुड़ेंगे और साथ में समय बिताने का आनंद लेंगे.


तुला का लव राशिफल


आज आप अपने प्रिय को नहीं मिल पाएंगे. उसकी याद सताएगी. प्रेम विवाह का योग बन रहा है. विदेशों से भी रिश्ता आ सकता है. सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बीतेगा. आप आकर्षण और अपनी वाणी से सबका मन मोह लेंगे.


वृश्चिक राशि –

आज आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. ऑफिस में आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसे पूरा करने में आप सफल होंगे. परिवार के साथ मौज-मस्ती में समय बितायेंगे. आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. आप माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर भी जा सकते हैं. प्रशिक्षण में तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि की कामकाजी महिलाओं का ऑफिस में दिन शानदार रहेगा.


वृश्चिक का लव राशिफल


जिम्मेदारियों के साथ रोमांस से भरपूर समय बिताने वाले हैं. आज आपकी जिंदगी में कोई नया साथी आएगा. जिसके साथ खुलकर मस्ती करने का अवसर मिलेगा. शादीशुदा जिंदगी में पत्नी की बातों से मानसिक कष्ट होगा.


धनु राशि –

आज लंबे समय से चले आ रहे कष्ट दूर होंगे. हनुमानजी की आराधना करके शुरू किया गया काम लाभदायक सिद्ध होगा. आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. आपकी सही रणनीति से शत्रु परास्त होंगे.


धनु का लव राशिफल


विवाहित दम्पत्तियों के लिए दिन नई खबर लाएगा. आप अपने प्रेमी से विवाह करना चाहते हैं तो शुभ समय आ गया है. समझदार पढ़ा लिखा जीवनसाथी मिल सकता है. माता-पिता की रजामंदी मिल सकती है. अगर आप काफी समय से अपने लिए योग्य लाइफ पार्टनर ढूंढ़ रहे हैं तो मन की मुराद पूरी हो सकती है.


मकर राशि –

आय के लिए बेहतर सप्ताह रहेगा. यात्रा का परिणाम सुखदायी होगा. मीडिया, ग्लैमर, सलाहकारिता, शिक्षा इत्यादि से संबंधित कार्य करने वालों को अधिक सफलता मिलेगी. संतान से सुख की अनुभूति होगी और उसके कार्यों से मन प्रसन्न होगा. सब कुछ पक्ष में होते हुए भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. सामाजिकराजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को इस समय अच्छी सफलता का योग बना हुआ है.


मकर का लव राशिफल


लव पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताने वाले हैं. पार्टनर से बातचीत के समय पूरी तरह सतर्क रहें. प्रेमिका किसी रोमांटिक स्थान की सैर के लिए जिद्द कर सकती है. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी को कोई उपहार देने वाले हैं.


कुंभ राशि –

जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ लोगों से पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. आज इनकम के नए रास्ते खुलेंगे. कुछ दिनों से रुका हुआ काम आज पूरा हो जायेगा. इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेबरेबल रहेगा. किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी. आपको अचानक बिजनेस में धन लाभ हो सकता है . जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े हैं, उनके बिजनेस में आज वृद्धि होगी.


कुंभ का लव राशिफल


आप अपने भविष्य के लिए जो प्लान बनाये हैं, उन्हें क्रियान्वित करने का समय आ गया है. फ्रैंड को प्रपोज करने के लिए डर को मन में न आने दें. मन में खुशी है. जीवनसाथी का साथ है. लवर के साथ कुछ सुखपूर्ण पल व्यतीत करेंगे. नया मित्र मिलेगा. डेट पर जा सकते है.


मीन राशि –

सामान्य रूप से आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और बीमार व्यक्ति की तबीयत में सुधार होगा. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है. व्यापार के नए अनुबंध हो सकते हैं. नए कार्य के प्रारंभ के लिए दिन अच्छा है. कला एवं संगीत के प्रति रुझान रहेगा. व्यवसाय में लाभ का अवसर मिलेगा.


मीन का लव राशिफल


आज का दिन रोमांस से भरपूर रहने वाला है. प्यार में एक दूसरे को हैरान करने वाले हैं. जीवनसाथी के साथ गर्मजोशी से पेश आने वाले हैं. वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार का तनाव महसूस करेंगे.

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page