top of page

क्षिप्रा में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत

11 Jun 2023

जाम में फंसने से नाबालिक को नहीं पहुँचा पाए समय पर अस्पताल

Ujjain News : Dainik Malwa Herald | रविवार सुबह सूरत से आए परिवार का 14 वर्षीय पुत्र शिप्रा नदी में डूब गया उसे तत्काल गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया था सांसे चल रही थी परिवार ई-रिक्शा से अस्पताल ला रहा था लेकिन जाम में फंसने से नाबालिक की मौत हो गई।


गुजरात के सूरत से श्यामधर मिश्रा का 14 सदस्य परिवार आज सुबह अवंतिका एक्सप्रेस से धार्मिक यात्रा पर आया था। उन्हें महाकाल के दर्शन करना थे। इससे पहले परिवार के सभी सदस्य शिप्रा नदी स्नान के लिए पहुंचे। सिद्ध आश्रम के सामने श्यामधर मिश्रा का 14 वर्षीय पुत्र शुभम नहाने के लिए नदी में उतरा लेकिन घाट से पैर फिसलने पर गहराई में चला गया। उसे डूबता देख परिवार ने शोर मचाया। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने तत्काल शुभम को बचाने के लिए छलांग लगाई। कुछ देर में ही उसे बाहर निकाल लिया गया। शुभम की सांस चल रही थी उसे जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस देखी गई लेकिन शिप्रा के घाटों पर एंबुलेंस नहीं थी। परिवार ई-रिक्शा से जिला अस्पताल के लिए शुभम को लेकर निकला। रविवार होने पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने के चलते मार्गो पर जाम की स्थिति बनी हुई थी ई रिक्शा चालक ने भीड़ से निकलने के प्रयास किए लेकिन काफी समय लग गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद शुभम को मृत घोषित कर दिया। महाकाल थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मर्ग कायम किया है।

--------------------------------

मां को कराना पड़ गया भर्ती

--------------------------------

परिवार के सभी सदस्य शुभम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे जैसे ही डॉकरों ने मृत घोषित किया शुभम की मां खबर सुनकर बेहोश हो गई। परिवार ने तत्काल ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार शुभम कक्षा आठवीं का छात्र था पिता ड्राइवरी करते हैं। पहली बार महाकाल दर्शन करने के लिए एक साथ आए थे।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page