top of page

अनंत चतुर्दशी पर्व पर मंदसौर में निकलेगी 18 झांकियां और 10 अखाड़े

25 Sept 2023

केंद्रीय गणेश उत्सव समिति की बैठक संपन्न, 59वां चल समारोह 28 को

मंदसौर। मंदसौर में गणपति विसर्जन का 59वां चल समारोह नयनाभिराम आकर्षक जगमगाती बहुरंगी बिजली की चमचमाहट से युक्त इंदौर को भूलाने वाली मनमोहक झांकियों के साथ 28 सितंबर की रात्रि 8.30 बजे से नगर में निकलेगा। चल समारोह में 18 झांकियां एवं 10 अखाड़े सम्मिलित होंगे। चल समारोह नगर के जनकुपुरा गणपति चौक स्थित श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर से पूजा-अर्चना के पश्चात प्रारंभ होगा। यह निर्णय रविवार को सेकंड होम होटल में आयोजित केंद्रीय गणेश उत्सव समिति की बैठक में लिया गया।


केंद्रीय गणेश उत्सव समिति की बैठक में अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा, संयोजक पंडित राधेश्याम शर्मा, सरक्षक नरेंद्र अग्रवाल, सचिव छगनलाल पारीक, डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया, डॉक्टर कुशल शर्मा मंचासीन थे ।

बैठक में सर्वानुमति से कई प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में उपस्थित चल समारोह में झांकी निकालने वाले एवं बड़ी मूर्ति स्थापित करने वाले संचालकों ने मंदसौर शहर में गणपति विसर्जन का चल समारोह केंद्रीय गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में में अनंत चतुर्दशी पर्व पर झांकियां निकलने की बात रखी। बैठक में 18 झांकियां एवं 10 अखाड़े की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है इसके अलावा भी समिति की कुछ अन्य धार्मिक सामाजिक संस्थाओं एवं औद्योगिक इकाइयों से चर्चा चल रही है इस बार लगभग 25 झांकियां एवं 15 अखाड़े चल समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप भाटी ने किया एवं आभार समिति सचिव छगनलाल पारीक ने माना।


ये भी पढ़ें -



bottom of page