
22 Aug 2023
असली पहचान छुपाकर युवती के साथ रहा लिव इन में, दुष्कर्म और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा में केस दर्ज
उज्जैन। चाबी के छल्लों की दुकान लगाने वाला युवक अपनी पहचान छुपाकर चार माह तक युवती के साथ लिव इन में रहा। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसकी पहचान उजागर हो गई। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के संजयनगर क्षिप्रा कालोनी में रहने वाली 33 वर्षीय युवती कपड़ों की दुकान लगाती है। 11 मार्च को आलोट में आयोजित मेले के दौरान उसकी पहचान चाबी के छल्लो की दुकान लगाने वाले अमर शर्मा निवासी नीमच से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई और मामला शादी तक जा पहुंचा। अमर उज्जैन आ गया और चार माह तक लिव इन में रहा। इस दौरान कई बार संबंध बनाए और जुलाई में लापता हो गया। युवती उसकी तलाश में नीमच पहुंची और अमर पर शादी का दबाव बनाया। उस दौरान पता चला कि अमर का नाम आमिर खान है। उसने जिस मोहनलाल शर्मा को अपना पिता बताया था, वह आरिफ खान है। उसका कहना था कि धर्म बदल कर मुस्लिम बन जाओ शादी कर लूंगा। मना किया तो जान से मार दूंगा। अपने साथ धोखा होने पर उज्जैन लौटी युवती ने चिमनगंज थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई। टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर धारा 376, 376 (2), 506 और म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5 में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश में एक टीम नीमच भेजी गई है।