
27 Jun 2023
नमक मंडी क्षेत्र की घटना
उज्जैन। जैन मंदिर जा रही वृद्धा के साथ मंगलवार सुबह बदमाश में चैन स्नैचिंग का प्रयास किया वृद्धा बदमाशों से भिड़ गई जिसके चलते उसे चेन छोड़कर भागना पड़ गए। बदमाश की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सतीगेट के समीप रहने वाली निर्मला पति महेंद्र जैन 60 वर्ष प्रतिदिन पैदल नमक मंडी स्थित जैन मंदिर दर्शन के लिए जाती हैं। सुबह भी पैदल अकेली मंदिर जा रही थी उसी दौरान नमक मंडी में पीछे से एक बदमाश आया और गले पर झपट्टा मारकर चेन खींचने की कोशिश करने लगा। वृद्धा ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया और उसे तीन चार थप्पड़ भी जड़ दिए बदमाश चेन किसने की कोशिश करता रहा लेकिन वृद्धा ने उसका हिम्मत से सामना किया जिसके चलते बदमाश को 2 तोला से अधिक वजनी सोने की चेन छोड़कर भागना पड़ गया। सुबह समय होने पर क्षेत्र का बाजार भी नहीं खुला था और आवागमन भी काफी कम था। बदमाश पैदल आया था और कलालसेरी की ओर भागा है। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज देखकर बदमाश की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। वृद्धा निर्मला जैन के अनुसार बदमाश 15-16 वर्ष का प्रतीत हो रहा था। गौरतलब हो कि 8-10 दिन पहले भी नाबालिक बदमाश ने सुबह के समय ही अलखधाम स्थित साईं मंदिर के सामने महिला के गले से चेन झपटने की वारदात को अंजाम दिया था।