
11 Jun 2023
बाईक सवार खड़े ट्रक में जा घुसे
उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | बीती रात राघवी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो गई बाइक सवार 2 ग्रामीणों में से एक की मौत हुई है दूसरे का उपचार चल रहा है। हादसा खड़े ट्रक से बाइक टकराने पर होना सामने आया है।
राघवी थाना क्षेत्र के पिपलिया हरजी में रहने वाला गोपाल पिता गंगाराम सिसोदिया 25 वर्ष अपने दोस्त अर्जुन पिता दूल्हे सिंह के साथ बाइक से ग्राम ढाबला गया था। देर रात दोनों वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में काफी अंधेरा था। तभी सामने से ट्रक आता दिखाई दिया जिसकी हेड लाइट की रोशनी सीधे बाइक चला रहे गोपाल की आंखों पर पड़ी उसने अपनी बाइक साइड में करने की कोशिश की लेकिन अंधेरे में सड़क किनारे सामने खड़े ट्रक से जा टकराए। दुर्घटना में गोपाल की मौके पर मौत हो गई जानकारी लगते ही 108 एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पहुंची और मृतक गोपाल और उसके घायल साथी अर्जुन को जिला अस्पताल लाया गया। अर्जुन का उपचार चल रहा है रविवार सुबह अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मामले में मर्ग कायम कर गोपाल का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक और घायल खेती किसानी का काम करते है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।