
8 Jun 2023
मुंह-नाक दबाकर की गई थी हत्या, धारा 302 का प्रकरण दर्ज
Ujjain News दैनिक मालवा हेराल्ड | लापता 4 साल की मासूम का शव 27 घंटे बाद बुधवार शाम बरामद हुआ था। गुरुवार सुबह पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर तीन डॉक्टरों की पेनल और एफएसल अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया। मामला हत्या का होना सामने आया है। मासूम का मुंह-नाक दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाले राणा परिवार की 4 वर्ष की मासूम मंगलवार दोपहर घर के बाहर से लापता हो गई थी। शाम को पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तलाश शुरू की थी। मासूम का फुटेज सामने आया था जिसके बाद पता चला कि मासूम क्षेत्र से बाहर नहीं गई है। पुलिस में क्षेत्र के हर एक मकान की सर्चिंग की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। बुधवार शाम को मासूम का शव वाल्मीकिधाम की ओर जाने वाले मार्ग पर बने नाले के किनारे प्लास्टिक के बोरे में बंद मिलना सामने आया। मासूम का शव मिलने के बाद जीवाजी गंज थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। 3 डॉक्टरों के पैनल के साथ एफएसल अधिकारी पोस्टमार्टम में शामिल रही करीब 1 घंटे से अधिक समय तक डॉक्टरों ने मृतक मासूम का परीक्षण किया। 12 बजे के लगभग शव परिजनों को सौंपा गया। सिविल सजज़्न डॉक्टर पी एन वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टर की पैनल से रिपोर्ट मांगी गई है। डाईटम टेस्ट भी कराया गया है जिसकी रिपोर्ट शाम तक मिल जायेगी। देर शाम सामने आया कि मासूम की नाक-मुंह दबाकर हत्या किया जाना सामने आया है। मृतक बालिका के पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रहा है।
---------------------------------------
मोहन नगर चौराहा पर चक्काजाम
---------------------------------------
मासूम का शव लेकर परिजन और क्षेत्रवासी मोहन नगर चौराहा पहुंचे थे। जहां मासूम का शव पिता अपनी गोद में लेकर सड़क पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन से हत्या करने वालों को फांसी दिए जाने की मांग की जाने लगी। चक्काजाम के चलते मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई पुलिस ने परिजनों को बमुश्किल समझाया चक्काजाम समाप्त किया। इससे पहले एक समाचार पत्र में मासूम की मौत को हादसा बताए जाने पर रहवासी भड़क गए थे उन्होंने अस्पताल गेट के सामने समाचार पत्र की प्रतियां जलाई और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराया।
-----------------------------------------
पिता को तांत्रिक क्रिया की आशंका
-----------------------------------------
लापता मासूम का शव मिलने के बाद पुलिस ने कमल कॉलोनी में ही रहने वाले उसके पड़ोसी परिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिसमें भाई बहन और भाई का दोस्त शामिल है। मासूम के परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोसी तंत्र क्रिया में शामिल है और उन्होंने ही बेटी की हत्या की है। पोस्टमार्टम के दौरान जिला अस्पताल पहुंचे एसडीएम कल्याणी पांडे और तहसीलदार पूनम तोमर ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए शासन की ओर से हर संभव मदद की बात कही।
------------------------------------
दम घुटने से हुई मासूम की मौत
------------------------------------
बुधवार शाम मासूम का शव जिला अस्पताल लाया गया था इस दौरान सामने आया था कि मासूम के नाक और मुंह से खून निकला है वही उसकी पोटी भी निकल गई थी ऐसा दम घुटने से होना प्रतीत हो रहा था। आशंका व्यक्त की गई है कि मासूम का मुंह और नाक दबाकर हत्या की गई है। गुरुवार शाम शार्ट पीएम रिपोर्ट आने से मामला पूरी तरह स्पष्ट हो गया। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने मर्ग डायरी चिमनगंज थाना पुलिस को सौंपी है। जहां अपहरण का मामला दर्ज था अब हत्या की धारा 302 बढ़ाई जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि "मासूम का पोस्टमार्टम कराने के बाद सामने आया कि उसकी हत्या की गई है और लाश को बोरे में बंद कर फेंका गया। मृतक बालिका के पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द मामला स्पष्ट कर लिया जाएगा।"