top of page

दिशा की बैठक में सांसद गुप्ता ने कहा सिड़कों को मानक अनुरूप बनाने पर काम करें

5 Oct 2023

सांसद ने जिले में संजीवनी क्लिनिक की शुरुआत हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की

मंदसौर। सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद गुप्ता द्वारा निर्देश दिए गए की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कों को मानक अनुरूप बनाने पर विभाग काम करें। सुदूर सड़क, चेक डैम, नंदन फलो उद्यान निर्माण कार्य के दौरान शिल पट्टी पर राशि के साथ-साथ संबंधित जनप्रतिनिधियों के नाम भी दर्ज किया जाए। गौशालाओं के निर्माण में जो भी अधूरे कार्य हैं, वे जल्द पूर्ण करें। गौशाला के निर्माण के संबंध में कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए विभागों की एक संयुक्त समिति बनाई जाए। दिशा समिति की बैठक में सभी प्रथम रैंक के अधिकारी मौजूद रहे। अगर कोई अधिकारी बिना बताए अनुपस्थित रहता है, तो उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, एडिशनल सीईओ पंवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष यादव, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी, दिशा समिति के सदस्य, जिलाधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


सांसद ने कार्यों की प्रगति एवं भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यों पर कार्य की समय सीमा उसकी लागत जैसे आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि आम जनता को यह मालूम रहे की ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य की गारंटी कब तक है।


सांसद गुप्ता ने संजीवनी क्लिनिक के जिले में शुरुआत पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस कार्य में इतनी देर क्यों है। शिवना शुद्धिकरण के कार्य की प्रगति के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहां की पूर्व की बैठक में भी उसकी गुणवत्ता और कार्य की रिपोर्ट तुरंत कमेटी में रखने और बताने के निर्देश दिए थे जिसका पालन नहीं होने पर उन्होंने सख्त नाराजी जाहिर की।


सांसद गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग और यातायात विभाग तक जाने वाली सड़क पर अतिरिक्त सड़क बनाने के लिए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक कार्य योजना बनाया जाए, ताकि कॉलेज खुलने से पूर्व इस एप्रोच सड़क का निर्माण किया जा सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।


ये भी पढ़ें -



bottom of page