top of page

2 Sept 2023
सत्तू पाटीदार को जब तक भनक पड़ी तब तक फरार
नीमच(सतीश सैन)। शहर में में कमलनाथ के आगमन को लेकर जिले के सभी नेताओं ने स्वागत करने के लिए मंच बनाए थे। कांग्रेस नेता सत्तू पाटीदार ने भी जामा मस्जिद के यहां पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमल नाथ का स्वागत किया।
इस दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण बदमाशो ने इस मौके का फायदा उठाया और सत्तू पाटीदार की जब से 50 हजार पर अपने हाथ साफ़ कर छू मंतर हो गए | जब इस बात की भनक सत्तू को पड़ी जब तक बदमाश फरार हो गए | लेकिन इतनी प्रशासनिक बल तैनात होने के कारण भी बदमाशो के हाथ नहीं कापे और हौसला बुलंद कर फरार हो गए |
ये भी पढ़ें -
bottom of page
