top of page

अस्पताल कर्मचारी की ज़हर खाने से मौत

16 Jun 2023

पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच की शुरू

उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड । निजी अस्पताल के कर्मचारी ने 2 दिन पहले जहर खा लिया था जिसकी उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई शुक्रवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।


तराना तहसील के ग्राम ढाबला में रहने वाला दीपक पिता बलराम गोसर 25 वर्ष सिंधी कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में कर्मचारी था। 14-15 जून की रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए भर्ती कराया था जहां बीती रात उसकी मौत हो गई आज सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भाई राहुल गोसर ने बताया कि कुछ दिनों से दीपक तनाव में था उसे चार धाम मंदिर के समीप रहने वाले श्याम परमार, विशाल और राधाबाई द्वारा धमकी दी जा रही थी। तीनों उसके साथ निजी अस्पताल में काम करते हैं। पुलिस का कहना था कि फिलहाल दीपक द्वारा जहर खाकर जान देने के मामले की जांच की जा रही है परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page