top of page

कलेक्टर द्वारा 27 सुपरवाइजर्स को कारण बताओ नोटिस जारी

21 Sept 2023

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में कलेक्टर यादव ने दिए आदेश

मंदसौर। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर यादव ने कहा कि दस्तक अभियान की समीक्षा में मध्य प्रदेश की रैंक में जिले का 48 में से 38 वे स्थान में परिवर्तन हुआ है । समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में समस्त कार्यक्रम में विशेष रूची लेवें।


मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम तीन माह में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं गर्भवती महिलाओं की जांच नहीं होने पर 27 सुपरवाइजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। उत्तर संतोषप्रद न मिलने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही होने पर डीपी सिंह पूरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता परासली घाटा एवं संध्या परमार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता झावल को निलंबित किया गया । मिशन इंद्रधनुष में कम उपलब्धि होने के कारण सीबीएमओ डॉ. सुरेश सोलंकी एवं कमलेश दंडोतिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। उत्तर संतोषप्रद न मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्र मंदसौर के यूपीएचसी नरसिंहपुरा में पदस्थ चिकित्सक डॉ अर्जुन जाट के द्वारा त्यागपत्र दिये जाने के उपरांत शहरी क्षेत्र में किसी अन्य मेडिकल ऑफिसर को प्रभार देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान को जिला पंचायत कुमार सत्यम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी समस्त कार्यक्रम, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page