
10 Aug 2023
19 थाने अभी भी प्रभारी के भरोसे चल रहे
उज्जैन। पिछले दिनों राज्य शासन ने उज्जैन जिले के 25 थाना प्रभारियों के थोक बंद तबादला आदेश जारी कर दिए थे। बुधवार को इनमें से 6 थानों में एसपी ने थाना प्रभारी नियुक्त कर दिए।
उल्लेखनीय है कि अगले साल जनवरी माह में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के चलते पुलिस विभाग समेत अन्य विभागों में थोक बंद तबादले किए जा रहे हैं। यह दौर अभी कुछ और दिन चलेगा। 2 दिन पहले पुलिस मुख्यालय भोपाल से उज्जैन जिले के शहर और देहात के मिलकर कल 32 थानों में से 25 थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए गए थे। स्थानांतरण के बाद यह सभी थाने प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं। बुधवार की शाम एसपी सचिन शर्मा ने इनमें से छह थाना प्रभारियों को अलग-अलग थानों के प्रभार सौंप दिए। इसके बाद भी अभी शेष 19 थानों में थाना प्रभारी नियुक्त होना शेष है।
अभी इन 6 अधिकारियों को मिली जवाबदारी..
थाना- नए टीआई का नाम
महाकाल - अजय कुमार वर्मा
देवास गेट - मोहन सिंह जाट
नीलगंगा - विवेक कुमार कनोडिया
खारा कुआं - अविनाश सिंह सेंगर
नरवर - मुकेश इजारदार
बड़नगर - दीनबंधु सिंह तोमर